समाजवादी पार्टी के PDA कार्यक्रम में कायनात कुरैशी को जिला सचिव बनाए जाने पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने किया सम्मान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी की जिला सचिव कायनात कुरैशी के निवास स्थान पर पी.डी.ए.प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम के दौरान पार्टी की नीतियों एवं (पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक) वर्ग के उत्थान पर चर्चा की गई
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी की अध्यक्षता मे कायनात कुरैशी को जिला सचिव बनाए जाने पर सभी मौहल्ले वासियो ने फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया कायनात कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा कमजोर वर्गों की आवाज को बुलंद करती रही है और PDA समाज के हर तबके को सम्मान अधिकार दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत है कार्यक्रम मे महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी,महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा शादाब अंसारी,जावेद मंसूरी नगर उपाध्यक्ष,असीफ निजामी,डॉ हाजी नसीम,मीडिया प्रभारी नदीम अन्सारी,प्रदेश सचिव सुरैया बेगम,सायरा सिद्दीकी,हिना सिद्दीकी,अब्दुर्ररहमान,भूरा, इम्तियाज़ खान,सुहेल,साहिल जावेद,सलमान,शरीक,जुनैद, मोनिस,शाकिब,हमज़ा,अकमल, कासिम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ