Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा 2.0 अभियान के अंतर्गत नवयुवकों को किया जागरूक

पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा 2.0 अभियान के अंतर्गत  नवयुवकों को किया  जागरूक

रिपोर्ट नाहिद अंसारी

सहारनपुर-क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन सवेरा 2.0 अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री मानसिंह, नवाबगंज चौकी प्रभारी श्री आज़ाद सिंह, एंटी रोमियो टीम की महिला उप निरीक्षक अंजू सिंह, महिला आरक्षी शिवानी, थाना कोतवाली नगर पुलिस बल तथा वार्ड नंबर 59 के पार्षद मोहम्मद नदीम अहमद अंसारी (मटिया महल) की सहभागिता रही।अभियान के तहत कंपनी बाग, सहारनपुर में टहलने व खेलने के लिए आने वाले व्यक्तियों एवं नवयुवकों को एकत्र कर नशे से होने वाले शारीरिक व आर्थिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित और जागरूक किया गया। और सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और सभी न एक ही आवाज में कहा कि नशा जीवन खराब कर देता है और नशा चाहे कैसा भी हो नशे की जो लत है वह बहुत बुरी लत है वार्ड संख्या 59 के पार्षद मोहम्मद नदीम अंसारी मैं सभी युवकों को नशा न करने की अपील की कहा के नशा बिल्कुल नाश की निशानी है और आप नशे से बचकर रहे जितना बचोगे उतना ही आपका जीवन सफल और सुंदर होगा और आप बेहतरीन जिंदगी की शुरुआत करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द