Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने सीज किए 24 टैम्पो,26 से 13हजार का वसूला जुर्माना

पुलिस ने सीज किए 24 टैम्पो,26 से 13हजार का वसूला जुर्माना

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए रोड़वेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े 50विक्रम टैम्पों के खिलाफ सीज व जुर्माने की कार्रवाई की है।

शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने शिवमूर्ति से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े और जाम का कारण बन रहे 24विक्रम टैम्पों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया। 26विक्रम टैम्पांे का मौके पर ही चालान कर 13हजार रूपए जुर्माना वूसल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के रजनीश भारद्वाज बने अध्यक्ष,नरेन्द्र मलिक महामंत्री