Ticker

6/recent/ticker-posts

जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर लिविल कोर्ट में हुआ संगठन का विस्तार

जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर लिविल कोर्ट में हुआ संगठन का विस्तार

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय संयुक्त अधिवका मंच के जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर लिविल कोर्ट में संगठन का विस्तार किया गया जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एडवोकेट ने अधिवक्ताओं से संगठन हित में कार्य करन का आहवान किया

संगठन में राव शमीम एड, अब्दुल रहमान एड., राव ख़ालिद एड,को जिला उपाध्यक्ष, फैसल इकबाल एड,साकिर एड को जिला सचिव, राव फैसल एड, अनिल सैनी एड, जिला उपाध्यक्ष युवा विंग ,विकास एड जिला सचिव, विकास बर्मन एड जिला सचिव युवा विंग बनाया गया, रूमन लाम्बा एड, जिला अध्यक्षा महिला युवा, गरिगा राणा एड.,अंकिता एड को जिला उपाध्यक्ष महिला युवा बनाया गया है। अधिवकाओं को सम्बोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष जमाल साबरी एड ने कहा कि संगठन का जल्द ही और विस्तार किया जाऐगा तथा अधिवक्ताओं के हितो के लिए कार्य करने वालो को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जायेगी और कहा कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच सदैव अधिवक्ताओं के लिए कार्य कर रहा है तथा अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं को दूर कराने का काम करता है पूरे भारत में एवं पूरे प्रदेश में संगठन कार्य कर रहा है। नव नियुक्त पदाधिकारियों से आशा करते है की अधिवक्ताओ के हितों के लिए कार्य कर संगठन को आगे बढाने को कामकोरेगे। कार्यक्रम, उदय सागर, पूजा प्रजापति आदिल, संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर लिविल कोर्ट में हुआ संगठन का विस्तार