पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कोहरे के दौरान रिफ्लेक्टर का प्रयोग व वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन पर चर्चा
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार रविवार को यातायात निरीक्षक संदीप सिंह नेगी द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,दि नेशनल हेल्पिंग हैंड एवं यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा संयुक्तरुप से ग्राम सलेमपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को यातायात नियमों के पालन के महत्व से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।उपस्थित लोगों को बताया गया कि सड़क पर थोड़ी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर ट्रैफिक सिग्नल,ट्रैफिक साइन बोर्ड एवं ट्रैफिक लाइट के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही कोहरे के मौसम, ओवर-स्पीडिंग एवं लापरवाह ड्राइविंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के विषय में चर्चा कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई।कार्यक्रम में दुर्घटना के उपरांत गोल्डन आवर की अवधारणा को समझाते हुए बताया गया कि दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा अत्यंत महत्वपूर्ण होता है,जिसमें समय पर सहायता मिलने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।इसके अतिरिक्त गुड समरिटन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले अच्छे सेमेरिटन के कानूनी अधिकारों एवं सुरक्षा प्रावधानों के विषय में भी लोगों को अवगत कराया गया।सर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान रिफ्लेक्टर का प्रयोग अवश्य करें व यातायात नियमों पर विशेष विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम के अंत में जीवन रक्षक योजना के बारे में भी जानकारी दी गई तथा आमजन से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
0 टिप्पणियाँ