Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अवगत कराया है कि उनके नेतृत्व में मंगलवार को नगर निगम की टीम द्वारा अलकनंदा घाट से सीसीआर के समीप शिव घाट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान घाट पर लगी अवैध दुकानों, रेढ़ियो,ठेलियों आदि को हटवाया गया और सामान जब्त किया गया साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त रूप से निर्देशित किया गया कि दुबारा अतिक्रमण न करें।यदि दुबारा अतिक्रमण किया गया तो भारी जुर्माना लगाएं जाने की कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि घाटों पर दुबारा अतिक्रमण ना हो तथा साथ ही घाटों पर साफ़ सफाई की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी हर्षोंल्तास के साथ  मनाया गया क्रिसमस