स्वच्छ,सुन्दर जनपद बनाने के जिलाधिकारी के संकल्प के तहत जारी है अभियान
शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलतापूर्वक एक माह पूर्ण कर दूसरा माह शुरू हो गया है।सफाई अभियान नगर क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों में एवं सड़क मार्गों पर निरंतर चलाया जा रहा है जिसका असर धरातल पर दिख रहा है।जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि द्वारा अपने अपने सड़क मार्गों पर चलाया जा रहा है सफाई अभियान।
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा पंतद्वीप पार्किंग क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे साफ सफाई एवं झाड़ी कटान का कार्य किया गया है।इसके साथ ही नारसन क्षेत्र मेें राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए गड्ढों को गड्ढा मुक्त कराते हुए पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है।अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विपुल सैनी ने अवगत कराया है कि कोर कॉलेज के पास ओल्ड एनएच 58 से रुड़की की ओर सड़क किनारे की झाड़ी कटान एवं साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है।अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार के अनुसार रोशनाबाद बिहारीगढ़ में सड़क किनारे साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।’ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूह द्वारा भी की जा रही है सफाई अभियान में भागीदारी’अपर परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि महिला समूह प्रकाशमय द्वारा नौकरग्रांट एवं सपना समूह द्वारा लिबरहेडी ,गोपालपुर ब्लॉक नारसन में भी सफाई अभियान का कार्य किया गया।’सभी खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी विकास खंडों में निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान’खंड विकास अधिकारी खानपुर राजेंद्र जोशी ने अवगत कराया कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही कूड़ा उठाया गया।खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी ने अवगत कराया है कि पंचायत भवन ग्राम पंचायत नसीरपुर,अफजलपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया। ईओ झबरेडा हर्ष रावत के अनुसार नगर पंचायत झबरेडा के मुख्य मार्गाे एवं सभी वार्डाे में निरंतर सफाई का कार्य किया जा रहा है।खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल के अनुसार आत्मालपुर बोंग्ला क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया। ’जिला पंचायत द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान तथा साफ सफाई न रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ की जा रही है चालान की कार्यवाही। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राकेश खंडूरी के अनुसार जिला पंचायत द्वारा भी निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।आज बुग्गावाला ग्रामीण बाजार भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई एवं पालीथीन प्लास्टिक अवशिष्ट को एकत्रित किया गया। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले पर एवं सफाई न करने वाले दुकानदारों पर चालान की कार्यवाही गतिमान है। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला के अनुसार देशी विदेशी मदिरा की दुकानों पर साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।’ जनपद मेे पेयजल योजनाओं के परिसरों में भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान। अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता के अनुसार जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं के परिसर में झाड़ी कटान एवं साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी है,आज नसीरपुर,रतनपुर पेयजल योजनाओं के कैंपस में सफाई अभियान चलाया गया।अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि आज चंडी देवी पैदल मार्ग पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।’तीर्थनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए चलता जा रहे सफाई अभियान में मुख्यमंत्री ने सभी से सहयोग की अपील।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपदवासियों,धार्मिक संस्थाओं,साधु समाज,व्यापार मंडल,जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं से भी इस अभियान में अपनी भागीदारी करने की अपील की गई है,जिससे कि धर्मनगरी स्वच्छ एव साफ हो सके।
0 टिप्पणियाँ