ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ.नरेश चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक ने किया सम्मानित
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.नरेश चौधरी को पुलिस विभाग को दिये उत्कृष्ठ सहयोग के लिए पुलिस महानिरीक्षक (ला एण्ड आर्डर) सुनिल मीना ने गत दिवस उत्तराखण्ड पुलिस अर्न्तजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पुलिस महानिरीक्षक सुनिल मीना ने डॉ.नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ.नरेश चौधरी द्वारा अपने मूल दायित्वों के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन के आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर समर्पित रुप से उत्कृष्ठ कार्यों का विशेष रूप से संयोजन किया जाता है जिसके लिए पुलिस विभाग डॉ.नरेश चौधरी की भूरि-भूरि प्रशंसा करता है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र सिंह डोभाल ने भी डॉ.नरेश चौधरी की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि डॉ.नरेश चौधरी को जब भी पुलिस विभाग कोई दायित्व देता है तो डॉ.नरेश चौधरी उस दायित्व का कर्मठता एवं समर्पित होकर निर्वहन करते हैं।डॉ.नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर पुलिस विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार विभिन्न प्लेटफोर्म से जब मुझे सम्मान मिलता है यह मेरे लिए और अधिक सक्रिय सहभागिता से समर्पित होकर कार्य करने के लिए ऊर्जा दायक प्रेरक होता है और मेरे शुभ चिंतको की बधाईयां मुझे अन्य चुनौती पूर्ण टास्क का नेतृत्व करने के लिए प्रेरणा देती है।समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा,जितेन्द्र चौधरी,सुश्री निशा यादव,पुलिस अधीक्षक नगर अभय प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार,ट्रैफिक पुलिस से संजय चौहान,आर.आई.प्रवीण कपिल आलोक ने डॉ.नरेश चौधरी को विशेष रुप से बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ