Ticker

6/recent/ticker-posts

अंकिता भंडारी मामले पर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालो हो कारवाई-संदीप खत्री

अंकिता भंडारी मामले पर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालो हो कारवाई-संदीप खत्री

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-रविदासीय धर्म प्रचारक रविदासी संदीप खत्री ने कहा है कि अंकिता भंडारी के हत्यारे जेल की सलाखांे के पीछे भेज दिए गए हैं।इसके बावजूद कुछ लोग घटना पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं।

बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संदीप खत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है,जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।कुछ लोग सोशल मीडिया पर तथ्यहीन और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।दुख का विषय है कि जब अंकिता भंडारी की हत्या हुई तो ऐसे लोग कहीं नजर नहीं आए और अब इस मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं।संदीप खत्री ने कहा कि कांग्रेस इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी करने में लगी हुई है।लेकिन अंकिता के परिवार की आर्थिक सहायता इन लोगों द्वारा नहीं की गई।जो लोग इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर भ्रम फैला रहे हैं।ऐसे लोगांे का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो जारी कर भ्रम फैला रहे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। ऑडियो वीडियो की सत्यता का भी पता लगाया जाए।संदीप खत्री ने कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।इस दौरान पुरूषोत्तम शर्मा भी मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन