भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा और विद्यालयों का हुआ कायाकल्प -बृजेश सिंह
सुलतानपुर जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को बांटे जर्सी, कैप और दस्ताने
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-गांव सुलतानपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में शुक्रवार को सर्दी से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को जर्सी, कैप और दस्तानों का वितरण किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा और विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है।
स्कूल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार का ध्यान बेसिक शिक्षा को मजबूत करने पर है। बेसिक स्कूलों के शिक्षा स्तर में सुधार, योग्य अध्यापक, रख रखाव, भोजन व मध्याह्न भोजन आदि में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है। इस दौरान राज्यमंत्री ने किचन गार्डन, एसआईआर की प्रगति रिपोर्ट के अवलोकन के साथ मीना मंच कक्ष का भी लोकार्पण किया। संचालन सय्यद वजाहत शाह ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति विजय त्यागी, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, विनय त्यागी, जितेंद्र, अंकित त्यागी, संदीप कुमार, मनोकांत, प्रमोद कुमार, खुर्शीद अहमद व ऋचा शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ