Ticker

6/recent/ticker-posts

पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता व्यापार मंडल ने इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव से मिलकर व्यापारी समस्याओं से कराया अवगत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता व्यापार मंडल ने इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव से मिलकर व्यापारी समस्याओं से कराया अवगत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव से मिलकर व्यापारी समस्याओं से अवगत कराया।

प्रतिनिधि मंडल ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों पर लगाम लगाने, ई रिक्शा चालकों का मुख्य बाज़ार से निकलना बड़ी समस्या है जिससे सभी को परेशानी होती है इसलिए ई रिक्शा अन्य रास्तों से निकलवाए जाने, फोर व्हीलर की मुख्य बाजारों में नो एंट्री कराए जाने,खैराती चौक और पीएनबी बैंक तिराहे पर जाम की समस्या रहती है उसका समाधान कराए की माँग की है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा शीघ्र ही समस्याओं के निवारण करने का आश्वासन दिया।इस दौरान नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर, विधानसभा अध्यक्ष संदीप चौधरी, रविंद्र चौधरी,पलविंदर सरदार,सुमित सरदार,दीपक जैन, सचिन चौधरी अमित गोयल, विपुल जैन ,अनूप सिंह सैनी, नीरज सिंघल,विपिन सैनी,सुधीर सैनी, विनोद वर्मा,अंकित जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के रजनीश भारद्वाज बने अध्यक्ष,नरेन्द्र मलिक महामंत्री