चौधरी साहब का मानना था के देश की उन्नति का रास्ता गांव के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है-राव कैसर सलीम
किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती के उपलक्ष्य मे किसान जागरण सप्ताह के अंतर्गत रालोद कैंप कार्यालय ग्राम शेखपुरा कदीम में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा के किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी ने आजीवन किसानों के हित के लिए काम किया तथा छोटे किसानो और मजदूरों को जमीदारों के चुंगल से आजाद कराया तथा उनको जमीनों का असली मालिक बनाया। राव कैसर ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की आर्थिक नीतियों की आज देश को नितांत आवश्यकता है चौधरी साहब का मानना था के देश की उन्नति का रास्ता गांव के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है आपसी भाईचारा, संप्रदायिक सौहार्द और खुशहाली ग्रामीण भारत की उन्नति का मूल मंत्र है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा के चौधरी चरण सिंह जी ने ही भारत को किसानों का देश बताया और छोटे से गांव से निकलकर प्रधानमंत्री बनने तक लोकतांत्रिक व्यवस्था में अत्यंत लंबा और सफल सफर करते हुए सदैव किसानों कमेरो, गरीबों, मजदूरों और वंचितों के लिए चिंतित रहने वाले चौधरी चरण सिंह जी के आदर्श मूल्य और उनके सिद्धांत आज भी प्रसांगिक हैं। गोष्ठी को संबोधित करते हुए रालोद के जिला उपाध्यक्ष फरमान राव ने किसानों से आह्वान किया कि आप सब चौधरी साहब की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। चौधरी साहब की जीवन गाथा और उनका जीवन दर्शन हमे किसान, कमेरा,गरीब और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा और शक्ति प्रदान करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी एजाज ग्राम प्रधान उमाही कोटा ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष फरमान राव ने किया। गोष्ठी में राव इरशाद उर्फ बिल्लु, सैय्यद शौकत हुसैन, फैजान राव उर्फ शोबी, कारी मसरूर आलम, राव इनाम अहमद, राव इरशाद एडवोकेट, निसार अहमद, मोमीन, हिदायत राजपूत, साकिब, हसरत अली, राव हैदर अली, तौफीक अली आदि मौजुद रहे।
0 टिप्पणियाँ