भारत में उद्योगों को स्थापित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए सबसे आवश्यक है नव युवकों को सही दिशा दी जाए -उप कुलपति श्री एच एस सिंह
रेनबो द्वारा बाथ फिटिंग एंड एसेसरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित
सहारनपुर दिल्ली रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रेनबो ब्रशवेयर द्वारा भारत सरकार की योजना स्टार्टअप के अंतर्गत नव युवकों को उद्योगों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में रेनबो के नए उत्पाद बाथ फिटिंग एवं एसेसरीज की लॉन्चिंग मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के उपकुलपति श्री हृदय शंकर सिंह द्वारा की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप कुलपति श्री एच एस सिंह ने कहा भारत में उद्योगों को स्थापित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए सबसे आवश्यक है कि नव युवकों को सही दिशा दी जाए। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते उन्होंने कहा कि आज का युवक भटक चुका है, दिशाहीन होकर शॉर्टकट ढूंढने में लगा हुआ है और अपनी ऊर्जा को नकारात्मक कार्यों में व्यर्थ कर रहा है । उन्होंने रेनबो के नए उत्पादों के रूप में रेनबो फिटिंग एवं एसेसरीज की लांचिंग करते हुए आवाहन किया की नव युवकों को इन उत्पादों को देखकर और प्रोत्साहित होकर नए उद्योगों को स्थापित करने की ओर बढ़ना चाहिए । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम जी सुनेजा ने कहा वर्तमान गला काट प्रतियोगिता के युग में औद्योगिक जगत में सफल होने के लिए दृढ़ संकल्पशक्ति पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रूप में सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिवकुमार गौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा रेनबो के बाथ फिटिंग एवं एसेसरीज के रूप में नए उत्पाद इस बात का प्रमाण है की गुणवत्ता ही उत्पाद की पहचान होती है, उन्होंने कहा कि रैनबो के नए उत्पादों की गुणवत्ता एवं डिजाइनिंग निश्चित रूप से उत्पादों को बहुत आगे ले जाने में सक्षम है। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष श्री शीतल टंडन ने कहा रेनबो ब्रशवेयर पूर्व में भी पेंट जगत में कई ऐसे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए थे, जिन्होंने बाजार में अपनी अलग जगह बनाई जिसमें पेंट वाइप्स यानी पेंट के लिए प्रयोग की जाने वाली धोती है , उसी प्रकार से हमें विश्वास है कि आज लांच की गई बाथ फिटिंग एवम एसेसरीज भी बाजार में अपना विशेष स्थान स्थापित करने में सक्षम होगी । कार्यक्रम के प्रारंभ में रेनबो ब्रशवेयर के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री गुलशन नागपाल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में रेनबो ब्रश्वेयर के संचालक श्री अनुभव नागपाल ने सभी लांच किए गए उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ प्रवीण कुमार एवं डॉ हरबीर चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ