विद्युत वसूली के नाम पर ग्रामीणों का शोषण न किया जाए-जिलाध्यक्ष महक सिंह गुर्जर
बेहट : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अ ) की एक बैठक तहसील परिसर में हुई। जिसमें किसानों से जुड़ी समस्या पर विचार किया गया। बैठक के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक छ: सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महक सिंह गुर्जर ने कहा कि दिनांक 13 को भारतीय किसान यूनियन अंबावत द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के यहां किया जा रहा था। इसके बाद साजिश के तहत किसान नेताओं पर मुकदमे दर्ज किये गए। बैठक में मांग कि गई कि किसानों पर दर्ज किये गए मुकदमे शीघ्र ही वापस लिए जाए वरना संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के नलकूपों पर विद्युत मीटर नहीं लगने चाहिए। साथ ही विद्युत वसूली के नाम पर ग्रामीणों का शोषण न किया जाए। किसानों कि भूमि अधिग्रहण का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप चिकिसको कि भरमार हो रही हैं जोकि रोगियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कि जानी चाहिए। गांव साधोली भूड़ के किसान पदम प्रकाश का पिछले दिनों भारी वर्षा में हुए पपीते कि फ़सल के नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। गन्ना पैराई सत्र 2022 को चलते लगभग दो माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। संगठन शीघ्र ही गन्ना मूल्य घोषित किए जाने कि मांग करता हैं। बैठक में मा. नरेंद्र कुमार, पदम प्रकाश शर्मा, सोनू कुमार, चौधरी अंकुर कुमार, जुनैद पंवार, राजेश कुमार गौतम, चौधरी विक्रम, फैसल मलिक, भगत सिंह पोसवाल, वेदपाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ