Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर की अध्यक्ष सुषमा बजाज,अशोक सक्सेना, अनु बजाज, सरफराज खान गुरु आलम ने हरी झंडी दिखाकर किया। सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता मे कई स्कूलो के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मेरठ में 07 मई को होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे सहारनपुर जनपद की टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के संयोजक लाल धर्मेंद्र प्रताप व आयोजन सचिव मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में चौधरी यशपाल सिंह पुंडीर, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, कार्यक्रम संयोजक लाल धर्मेंद्र प्रताप, आयोजन सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, भूपेंद्र कुमार, विकास कुमार सैनी, पोपीन कुमार, अमित कुमार, विष्णु चाहर, अंजली शर्मा, तन्जीम फातिमा, अंजलि पुंडीर आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन