शिक्षण संस्थाओं पर संकट के बादल छाए हुए हैं- प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक
सहारनपुर - कस्बा चिलकाना के डी टी एस डिग्री कॉलेज चिलकाना में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ एवं मदरसा आधुनिकरण एसोसिएशन के संयुक्त रूप से बैठक मदरसा एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मुंतजीर की अध्यक्षता और श्याम सिंह के संचालन में संपन्न हुई
बैठक को शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा की आज सभी बोर्डों के सीबीएसई बोर्ड मदरसा बोर्ड यूपी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड से जुड़े सभी शिक्षण संस्थानों पर सरकार का शिकंजा कसा जा रहा है और शिक्षण संस्थाओं पर संकट के बादल छाए हुए हैं इसका सीधा असर आम गरीब जनता पर पड़ रहा है आज गरीब का बच्चा सरकार की गलत नीति के कारण शिक्षा से वंचित रह जाएगा और जब-जब युवा अशिक्षित और बेरोजगार होता है तब तक देश पर अपराधिक घटनाएं बढ़ती है सरकार ने कक्षा 1 से 8 का प्राथमिक स्तर की छात्रवृत्ति बंद करके देश को कमजोर करने का काम किया है यह ठीक उसी प्रकार है जैसे बड़ी इमारत की नीव को हटा दिया जाए तो इमारत गिर जाएगी ठीक उसी प्रकार यदि नौजवानों को शिक्षा से दूर रखा जाएगा नौजवानों को अशिक्षित रखा जाता है तो देश में अराजकता अपराधिक घटनाएं के साथ-साथ देश में अलगाववाद जातिवाद आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा किसके लिए हमें जाति धर्म ऊंच-नीच गरीब अमीर की खाई को पाटकर एकजुटता से संघर्ष करना होगा इसके लिए संगठन के द्वारा 27 दिसंबर को सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए सहारनपुर के हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय को घेरने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया
बैठक को मदरसा एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मुंतजीर व विनोद पवार ने की केंद्र सरकार ने गत 4 वर्षों से मदरसा शिक्षकों का केन्द्राश भी नहीं दिया मदरसा शिक्षक पहले करुणा की मार झेल रहा था और अब सरकार की बेरुखी से जूझना पड़ रहा है इसलिए मदरसा शिक्षक भूखमरी के कगार पर यदि हमने सरकार की गलत नीति का विरोध नहीं किया तो सरकार निजी स्कूलों में मदरसों को बंद करा कर सरकारी स्कूलों को बढ़ावा देने का घिनौना प्रयास है सरकार की सभी प्रलोभन योजनाएं फेल हो चुकी है सरकारी तंत्र फेल है जनता का परिषदीय स्कूलों से मोहभंग हो चुका है और निजी स्कूलों की तरफ रुझान बढ़ रहा है इससे विचलित होकर तरह-तरह के शासनादेश थोप कर शिक्षण संस्थाओं को बंद करने पर आमादा है इसका हमें एकजुट होकर विरोध करना होगा बैठक को जिला अध्यक्ष के पी सिंह सत्यवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार संस्कृत बोर्ड के भी खिलाफ है पिछले करीब 15 वर्षों से संस्कृत तिभाषा अनुदान स्कूलों के 1 शिक्षकों को दिया जाता था लेकिन भाजपा सरकार आने से कुछ उम्मीदें बढ़ी थी लेकिन संस्कृत शिक्षक जी आज मजबूर होकर शिक्षण कार्य छोड़ने पर मजबूर हो गए इसके लिए भारतीय संस्कृति सभ्यता का सुरक्षा कवच कहने वाली संस्कृत भाषा भी धर्म संकट में से जूझ रही है बैठक को इकराम मजाहिर श्याम सिंह सेठ पाल सिंह संजय राणा पठेड ने संबोधित किया बैठक में अहमद फरीदी राशिद फरीदी मोहम्मद जावेद माजिद अली मोहम्मद शहजाद मोहम्मद नावेद नरेंद्र कंबोज धनीराम सैनी समय सिंह विनोद कुमार जितेंद्र आयुष संजीव कुमार अंजलि संगीता प्रवीण सिंघल रेनू सिंघल अक्षय कुमार आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ