ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारो के लिए आवासीय योजना की घोषणा का किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों के लिए आवासीय योजना लाए जाने की घोषणा का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने स्वागत किया है और कहा है कि पत्रकारो के लिए आवासीय योजना को लाए जाने के बाद पत्रकारों की जीवन शैली में बदलाव आएगा। क्योकि प्रदेश में बड़ी संख्या में पत्रकार न्यूनतम संसाधनों के कारण बड़ी संख्या में पत्रकारो के पास छत नही है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा ने कहा पत्रकार न्यूनतम संसाधनों में विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए लोक कल्याण का लक्ष्य लेकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऐसे ही लोक कल्याण का लक्ष्य लेकर काम करते हुए पत्रकारो ने समाज को जागरूक किया इसके साथ ही व्यवस्था की कमियों को सकारात्मक भाव के साथ प्रगट करते हुए कारोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश के पत्रकार अपना जीवन गंंवा चुके हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिवंगत पत्रकारों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने की घोषणा पर भी साधुवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिवारों जिस तरीके से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग राशि सरकार की और से प्रदान की है वह भी स्वागत योग्य है।
0 टिप्पणियाँ