Ticker

6/recent/ticker-posts

चार साहिबजादो और माता गुजर कौर जी के शहादत के उपलक्ष मे विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित

चार साहिबजादो और माता गुजर कौर जी के शहादत के  उपलक्ष मे विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित

धर्म की रक्षा के लिए धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी दें चारो साहिबजादे अते माता गुजर कौर जी की शहादत  सप्ताह के उपलक्ष मे  गुरुद्वारा सिंह सभा की और से जनहित मे एक निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज गाँधी पार्क स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज प्रांगण मे किया गया



जिसमे शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा अजय सिंह, डा रवि ठक्कर, डा सिद्धार्थ बंसल, डा छाया खुशवाहा, डा सी एस आनंद, डा एस के आनंद, डा विकास जैन, डा भूपिंदर सिंह, डा परविंदर कौर, डा जसप्रीत कौर, डा ईशान गुप्ता, डा सुमित कुमार, डा हरमनप्रीत सिंह आदि 925 रोगियों का मुफ्त चेक अप किया सभी भिन्न भिन्न प्रकार की सभी बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, नसों से संबंधी रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग,बाल रोग त्वचा रोग, दंत रोग, सामान्य रोग, बुखार, नेत्र रोग, फिजियोथेरेपी आदि के लिए निशुल्क परीक्षण, निशुल्क आवश्यक  पैथोलॉजी जाँच  एवं आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवा भी वितरित की गयी कैम्प मे मंडलायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के वी सी, पुलिस अधीक्षक नगर आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ की कैम्प को सफल बनाने मे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान बलबीर सिंह धीर, वरिष्ठ उप प्रधान दलजीत सिंह कोचर, जनरल सकतर गुरविंद्र सिंह कालड़ा, कैम्प संयोजक डा चरणजीत सिंह आनंद एवं परमवीर सिंह मंगी, उपप्रधान तरणजीत सन्नी,कोषाध्यक्ष सुजसबीर सिंह,प्रभजोत सिंह गोवी छवप्रीत बत्रा, एम पी सिंह चावला, गुरमीत सिंह खरबन्दा, दीदार सिंह सेठी,गुरमीत सिंह शंटी,सुरेंद्र मोहन चावला, पुनीत धीर, हनीत राजा, गोविंदर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, रणदीप बत्रा, इंदरपाल सिंह, प्रीतपाल जुनेजा, मनप्रीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, रंजीव सिंह, रमनप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह, पुरषोत्तम दुआ, हरविंदर कुक्कू सहित सिख समाज के सेंकड़ो लोग उपस्थित रहे, कैम्प मे आये सभी मरीज़ो और संगतो ने गुरु का लंगर छका, इस मौके पर बड़ी स्क्रीन पर चार साहिबजादे पिक्चर का भी प्रदर्शन प्रोजेक्टर द्वारा मरीज़ो के प्रतीक्षा स्थल पर किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया करियर मेले का आयोजन