न कोई जाति न ऊंच नीच मनुष्य को अब परमेश्वर के प्रेम के पास आने से रोक सकती है। -फादर संजय एबल सिंह
सहारनपुर - 25 दिसंबर बड़े दिन की आराधना सेंट थॉमस चर्च सहारनपुर में आयोजित की गई। जिसमें यीशु मसीह के जन्म के गीत गाए गये। फादर संजय एबल सिंह ने यीशु मसीह के संसार में जन्म के उद्देश्य के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि यीशु संसार में मनुष्य को पाप से छुटकारा देने, मृत्यु से जीवन की ओर ले जाने, स्वर्ग के उस बंद द्वार को खोलने के लिए संसार आए। उनके जन्म का आनंद सभी मनुष्य के लिए है । न कोई जाति न ऊंच नीच मनुष्य को अब परमेश्वर के प्रेम के पास आने से रोक सकती है।
आज की आराधना में शहर के बहुत से सम्मानित लोग मौजूद थे जिनमें माननीय सांसद श्री फजलूरहमान, श्री संजय गर्ग, श्री इमरान मसूद, श्रीमती बजाज, अमित सेन, अरुण, डैनिस, अमित राजकुमार, मून प्रिंस, सिंथिया, अक्शा, जेनिफर, दिव्या आदि बहुत से लोग उपस्थित थे।
प्रभु यीशु का जन्म समस्त मानव जाति के लिए हुआ था-फादर नथैरीयल दास
प्रभु यीशु का जन्म दिवस सीएनआई चर्च मिशन कंपाउंड में बड़े धूमधाम से बनाया गया फादर नथैरीयल दास ने अपने प्रवचन द्वारा बताया कि प्रभु यीशु का जन्म समस्त मानव जाति के लिए हुआ था प्रार्थना सभा के बाद सभी अनुष्ठान पूर्ण किए गए और उसके बाद प्रसाद वितरण भी हुआ चर्च में आज सभी मेहमानों ने बड़े उत्साह के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिन मनायाउपस्थित लोगों में सुमित ल्यूक आकांक्षा लुक याशिका तुषार रितेश बडन एडमिन शार्क समारोह में उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ