नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया करियर मेले का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक कैरियर मेंले का आयोजन नेशनल मुस्लिम अकादमी में किया गया। करियर मेले का उद्घाटन श्री फरमान अहमद (प्रोफेसर ग्लोबल यूनिवर्सिटी) नौशाद अर्शी साहब ने संयुक्त रूप से किया।करियर मेले में अलग-अलग फील्ड से 12 करियर काउंसलर ने लगभग 400 बच्चों को गाइड किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री असजद खान ने बताया की संस्था प्रत्येक वर्ष तीन करियर प्रोग्राम का आयोजन करती है जिसमें हजारों बच्चे लाभान्वित होते हैं ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर फरमान ने बताया नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करियर मेले का आयोजन समय की आवश्यकता है हमारे लाखों छात्र करियर काउंसलिंग ना होने के वजह से भटक जाते हैं और जिन ऊंचाइयों पर उन्हें होना चाहिए वहां नहीं पहुंच पाए। संस्था के द्वारा होने वाले प्रत्येक प्रोग्राम को मैं स्वयं सपोर्ट करुंगा और अन्य विश्वविद्यालय के माध्यम से एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन जल्दकिया जाएगा। संस्था के संस्थापक एडवोकेट अमजद अली खान व मोहम्मद इमरान ने बताया के संस्था ने इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न कॉलेजों में जाकर बच्चों को करियर मेले के बारे में बताया और आज के लिए इन्हें आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में नौशाद अर्शी, इमरान खान, मुदस्सिर मोहम्मद फरमान जुबेर खान फरमान अहमद मोहम्मद इमरान मोहम्मद आमिर आदि करियर काउंसलर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए मोबीन अहमद उबेद सदन शोएब ,इरफान ,दानिशदानिश इरफान अयान आदि ने अपना योगदान दिया। प्रोग्राम में गय्यूर आलम, रशीद जावेद ,काशिफ खान, शहजाद फंसीउज्जमा,मोहम्मद साजिद, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ