स्वच्छता और स्वस्थता के लिए कूड़ा कलेक्शन जरुरी-मृत्युंजय
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत डोर टू डोर एवं सीवर सफाई मित्रों का प्रशिक्षण शुरु
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-‘स्वच्छ भारत मिशन 2.0’ (कैपेसिटी बिल्डिंग) के अंतर्गत नगर निगम द्वारा आज निगम के सफाई मित्रों, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे सफाई मित्रों, सीवर सफाई मित्रों व ड्राइवर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया। प्रशिक्षण में आईटीसी मिशन सुनहरा कल से जुडे़ तीनों एनजीओ के वालंटियर्स ने भी हिस्सा लिया। प्रशिक्षण पांच मई से 22 मई तक चलेगा।
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि महानगर के सभी घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों को शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की परिधि में लाएं। उन्होंने कूड़ा क्या है, सूखे-गीले कूडे़ की पहचान कैसे करें, उसे अलग-अलग कैसे करें तथा कूडे़ को अलग-अलग कलेक्शन करना क्यों जरुरी है, आदि विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहां शहर की स्वच्छता के लिए कूड़ा कलेक्श जरुरी है वहीं शहरवासियों को स्वस्थ रखने के लिए भी यह कार्य आवश्यक है। निष्ठा एवं समर्पण भाव से स्वच्छता कार्य करने के लिए उन्होंने सफाई मित्रों की सराहना की। अपर नगरायुक्त ने स्वच्छता और स्वस्थता के लिए शहर के लोगों से घर व प्रतिष्ठान का कूड़ा इधर उधर न फेंककर सफाई मित्रों को देने की अपील की।अपर नगरायुक्त ने इस बात पर भी बल दिया कि गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के बाद बचने वाले वेस्ट को एमआरएफ सेंटर पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सफाई मित्रों और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के एनजीओ उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी के वालंटियर्स को प्रभावी ढंग से काम करने के सम्बंध में टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे सफाई मित्रों को जल्दी ही आई कार्ड जारी किये जायेंगे। नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीण शाह ने स्वास्थय मित्रों के स्तर पर स्वच्छता एवं सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। उमंग के मयंक पाण्डेय ने कूड़ा कलेक्शन के लिए लोगों का व्यवहार परिवर्तन कैसे किया जाए? इस सम्बंध में उसके सातों चरणों की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सफाई निरीक्षक इद्रपाल सिंह व परमानंद सहित सभी सफाई निरीक्षक, आईटीसी मिशन सुनहरा कल की सहायक प्रोग्राम मैनेजर रिया गुप्ता, एनजीओ फोर्स के मौ.अर्श, स्पेस सोसायटी के मदन भारती आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ