मेरठ जोन की उपविजेता कुश्ती टीम को सहारनपुर DIG अजय कुमार साहनी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर - डीआईजी अजय कुमार साहनी ने 30वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता, वर्ष-2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली मेरठ जोन की फ्री-स्टाइल कुश्ती (पुरुष वर्ग) की उपविजेता टीम को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता 6वीं वाहिनी, मेरठ में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी। DIG साहनी ने मेरठ जोन के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा खिलाड़ियों का यह समर्पण और कड़ी मेहनत न केवल पुलिस बल की खेल भावना को दर्शाता है, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।" प्रतियोगिता में मेरठ जोन की टीम ने फ्री-स्टाइल कुश्ती (पुरुष वर्ग) में उपविजेता का स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न जोनों की टीमें शामिल हुईं, जिन्होंने कुश्ती, हैंड रेसलिंग, बॉडीबिल्डिंग और बॉक्सिंग जैसी स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता पुलिस कर्मियों के बीच शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। मेरठ जोन की उपलब्धि ने क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह को और बढ़ाया है। डीआईजी अजय साहनी ने खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि वे अपने कौशल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करें।
0 टिप्पणियाँ