Ticker

6/recent/ticker-posts

पठानपुरा निवासी 23 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

पठानपुरा निवासी 23 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-देवबंद के मोहल्ला रेती चौक पठानपुरा निवासी 23 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान आमिर पुत्र बशीर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हृदयविदारक हादसा सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे भायला रेलवे फाटक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आमिर टहलते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया था। इस दौरान ट्रैक पर से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि आमिर का शव दो हिस्सों में बंट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। आमिर के पिता ने पुलिस को बताया कि वे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते, जिसके बाद पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर शव को परिवार को सौंप दिया। मृतक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर इधर-उधर घूमता रहता था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन