Ticker

6/recent/ticker-posts

मदन मोहन मालवीय जी हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं-ब्रहम प्रकाश शर्मा

मदन मोहन मालवीय जी हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं-ब्रहम प्रकाश शर्मा

 आज अध्यात्मिक विभूति पंडित रामेश्वर प्रसाद ज्योतिषी मेमोरियल सोसायटी ,उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में "मालवीय जयंती" को ब्रज ब्राह्मण इंटर कॉलेज, मिशन कंपाउंड कोर्ट रोड सहारनपुर मे हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,श्री रविंद्र शर्मा व संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से ,मालवीय जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। मालवीय जी की जयंती के अवसर पर मालवीय जी का जीवन दर्शन और वर्तमान भारत" विषय  पर एक शैक्षिक  गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ  शिक्षक श्री ब्रहम प्रकाश शर्मा व संजय शर्मा ने बताया कि मदन मोहन मालवीय जी हमारे देश की एक महान विभूति हुए हैं ,जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में, समाज के क्षेत्र में ,पत्रकारिता के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किये । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रविंद्र शर्मा ने कहा पंडित मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा स्थापित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी आज विश्व में अपना परचम लहरा रही है ,उसमें भारत ही नहीं विश्व के विभिन्न देशों के विद्यार्थी का शिक्षा अध्ययन कर शिक्षा क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रहे है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के  संयोजक "मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक" बृजेश शर्मा ने बताया कि मदन मोहन मालवीय जी हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं जिन्होंने


अभयुदय ,लीडर जैसे समाचार पत्रों का प्रकाशन किया तथा कोर्ट में स्वतंत्र सेनानी व क्रांतिकारियों की सफल पैरवी की ।उन्होंने शैक्षिक गोष्ठी के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में मालवीय जी के उल्लेखनीय योगदान का विस्तार से वर्णन किया तथा बताया कि कितने संघर्षों के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनकर तैयार हुआ। जो आज विश्व में भारत की कीर्ति फैला रहा है । कार्यक्रम को ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री अजय कपिल ,मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ,मनमोहन शर्मा, राजीव शर्मा ,एडवोकेट नितिन शर्मा, घनश्याम शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा ,अतुल कपिल आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सर्वजीत शर्मा डॉक्टर हरि प्रकाश शर्मा अतुल शर्मा, डॉक्टर पीके शर्मा,  नितिन शर्मा, राजेश शर्मा ,अशोक शर्मा, मोनिका शर्मा, वेदांश शर्मा, वंशिका शर्मा,  अशोक शर्मा, एसपी शर्मा, श्रीकांत शर्मा ,कुलदीप रावत व अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविंद्र शर्मा व कार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया करियर मेले का आयोजन