Ticker

6/recent/ticker-posts

आईआईए एक मजबूत औद्योगिक सगंठन के साथ-साथ एक जिम्मेदार संस्था है संस्था- चेयरमैन प्रमोद सडाना

आईआईए एक मजबूत औद्योगिक सगंठन  के साथ-साथ एक जिम्मेदार संस्था है संस्था- चेयरमैन प्रमोद सडाना

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना की अध्यक्षता में आईआईए जनरल बॉडी बैठक, होटल दि ओएसिस, दिल्ली रोड़, सहारनपुर पर आयोजित की गयी चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने जनरल बाडी बैठक में सर्वप्रथम संस्था के सभी सदस्यो का अभिनन्दन करते हुए बताया कि आईआईए एक मजबूत औद्योगिक सगंठन होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार संस्था है संस्था आज एक ऐसे मुकाम पर पहुँच चुकी है कि  केवल प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की हो चुकी है। इसका जो कार्य है न केवल संस्था के सदस्यों की समस्याओं का निस्तारण करवाने का कार्य करती है। बल्कि इंडस्ट्री की अपेक्षओ को सरकार को बताने और सरकार की पॉलिसी के बारे में सदस्यो को बताते हुए एक दूसरे के बीच ब्रिज का कार्य करती है। आपकी संस्था से क्या जिज्ञासा व अपेक्षाएं है बताये कि संस्था की गतिविधियों को और कैसे प्रभावशाली बनाया जाए। आप सभी लोगो के सुझाव आमंत्रित है। उन्होने कहाँ कि आज आईआईए एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है कि इस प्लेटफार्म पर चढकर आप लोग बहुत लाभ उठा सकते है। अगर आप लोग चाहे तो इसका बहुत लाभ ले सकते है लेकिन यह आप लोगो के चाहने पर है क्योकि आप लोग जितना संस्था के प्रति सक्रिय होगे उतना लाभ ले सकते है। आईआईए की सेवाओ को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चिन्तन-मनन और मंथन करने की आवश्यकता है ताकि संस्था के सदस्यों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने में संस्था और सुदृढ़ हो सके संस्था सरकार, शासन व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सदस्यो की समस्या का समाधान करवाती रहती है। साथ ही सदस्यों से कहाँ कि संस्था के किसी भी सदस्य की जिस क्षेत्र में रूचि है तो वह अपना योगदान दे ताकि उद्योग, संस्था और सदस्यों को फायदा हो सके वे आगे आये और संस्था के प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते हुए अपना सहयोग दे ताकि संस्था को ओर अधिक ऊँचाईयों तक ले जाया जा सकें। संस्था द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर एक दिवसीय कार्यक्रम किया गया था जोकि आप सभी लोगों के सहयोग से बहुत सफल हुआ। संस्था के पास अभी तक 160 करोड़ के प्रस्ताव आ चुके है। आप लोगो में जो भी नया प्रोजेक्ट लगाना चाहता है वह इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लगाये इसमें आईआईए सहारनपुर चैप्टर आपकी पूरी सहायता करेगा। आपने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई सूक्ष्म लघु व उधम प्रोत्साहन नीति- 2022,  उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंट नीति 2022, एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पीएम-एफएमई एवं अन्य विभागों की योजनाएं लागू की गई है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इन नीतियों का लाभ उठाये और इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा निवेश करे क्योकि जितना ज्यादा सहारनपुर मे निवेश होगा उतनी ज्यादा इंडस्ट्री यहाँ लगेगी और उतना ही ज्यादा क्षेत्र का विकास होगा।


अंत में आपने सभी सदस्यों को आने वाले नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला नववर्ष आपके स्वास्थ्य, आपके उद्योग एवं आपके परिवार के लिए मंगलमय हो। जनरल बॉडी मीटिंग का संचालन चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग द्वारा किया गया एवं संस्था की गतिविधियों को सभी सदस्यों को विस्तार से बताया गया। जनरल बॉडी बैठक मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आर सिंघल, आर0के धवन, अनूप खन्ना, अशोक छाबड़ा, संजय बजाज, कुलदीप धमीजा, सतीश अरोड़ा, सुषमा बजाज, मदन लाल अरोड़ा, परमजीत सिंह, दर्शन कुमार गुप्ता, राजेश सपरा, विनय दहुजा, अतिश गुप्ता, वीरभान भटेजा, अरविंद खन्ना, चिराग सुनेजा, राही मक्कड़, पार्थ दहूजा, संजीव सचदेवा, अनुज जैन, विकास मलिक, सुरेन्द्र मोहन कालडा, नौशाद अली, गुलबशेर, अतुल मित्तल, दीपक सिंघल, पुनीत चौहान, अमित देवरानी, अनिल कुमार गोयल, पियूष बंसल, सुनील सूरी, मनमोहन सिंह, राजीव धारिया, जगदीश ग्रोवर, संजय गर्ग, रजत ग्रोवर, पंकज बंसल, दीपक बंसल, रजनीश तनेजा, अरविंद मित्तल, राजकुमार सड़ाना, राजीव सडाना, आकाश जाटव, रोहित गिरधर, गौरांग अरोड़ा, सुनील अरोड़ा, राजेश शर्मा, सुनील वर्मा, शुभम नागपाल, विनायक, संजीव मोगा, विजय देशवाल, राजीव धीमान, मनीश मेहन्दीरत्ता, रमन खन्ना, पुनीत कुमार, संजय कुमार, बलवीर छाबडा, हरजीत सिंह बग्गा, कपील जैन, हरशीत मलोत्रा, संयम गुलाहटी, शक्ति मिगलानी, सरदार योगेन्द्र सिंह, अंजली कुमार, मौ० आलीम, अमित अरोडा, अभिषेक अरोडा, पुलकीत जैन, राहुल त्यागी, एमपी दीक्षित, शशि फुटेला, राजीव सचदेवा, अमित शर्मा, राजीव कुमार सिघल, कुनाल सिघल, विपुल जैन, इकराम, मौ० इफाकत, विवेक गोयल, अजेश कुमार, सोनू कंकड, ललित धीमान, राहूल वेश, शिव कुमार, अरूण सडाना, दीपक शर्मा, सुनील अरोडा, आदि के अलावा लगभग 250 सदस्य उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी को एसडीएम डॉ अपूर्वा ने कराया सीज