एफ.बी.डी ट्रस्ट के 114वे रक्तदान शिविर में 92 यूनिट रक्तदान
जबरदस्त ठंड के बावजूद रक्तदान करने पहुँचे महिला-पुरुष
फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बेहट कस्बे के आर. डी. पब्लिक स्कूल मार्किट में किया गया। रक्तदान शिविर में भगत सिंह प्रेरणा कल्याणकारी संस्था का विशेष सहयोग रहा। भ्रान्तियो को दूर कर रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी सहभागिता की। आज इस शिविर में कुल 92 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। शिविर सयोजक डॉ मनीष सैनी ने बताया कि जब एक रक्तदान से हम चार जिन्दगी बच सकती है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए हर स्वस्थ इंसान को नियमित रक्तदान करते रहना चाइए
आशीष धीमान जी ने बताया कि हम समय समय पर कस्बे में रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते है जिससे पूरे सालभर बेहट और आस पास क्षेत्र के अनेक मरीजों की इसी रक्तदान से मदद की जाती है। किसी भी इमरजेंसी के समय भी एफबीडी संस्था द्वारा रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा समय रहते उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई जाती है। रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है दिल से संबंधी बीमारी के साथ-साथ शरीर में अन्य पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान करने वालो में मनोज चौहान, गुरदीप, विशु चौहान, राहुल चौहान, मुकेश राणा, सनी कम्बोज, डॉ अर्जुन जी, उदयवीर सैनी, आलोक राणा, कुलदीप धीमान आदि मौजूद रहे।
।
0 टिप्पणियाँ