Ticker

6/recent/ticker-posts

कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगें प्रतिभाग

कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगें प्रतिभाग

खिलाड़ियों का चयन कुश्ती प्रशिक्षक आदेश कुमार एवं जिला कुश्ती संघ सहारनपुर के सह सचिव  प्रदीप कर्णवाल के द्वारा किया गया

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

जिला कुश्ती संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्ववाधान मे 15 वर्ष एवं 23 वर्ष से कम आयु वर्ग की उत्तर प्रदेश राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रतिभाग हेतु सहारनपुर जिले के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर के कुश्ती हाल में किया गया। चयन ट्रायल का शुभारंभ  जिला कुश्ती संघ सहारनपुर के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गुप्ता व कोषाध्यक्ष लाल धर्मेंद्र प्रताप के द्वारा किया गया। खिलाड़ियों का चयन दो आयु वर्ग 15 वर्ष से कम और 23 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों का फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए किया गया जबकि बालिकाओं का चयन एक ही स्टाइल के लिए होता है।
जिला कुश्ती संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि चयन ट्रायल में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग मे बालक फ्री स्टाइल के लिए 38 किग्रा0 भार वर्ग मे आर्यन मलियाना, 41 किग्रा0 मेे शिवम, 44 किग्रा0 मेे अनमोल कुमार, 48 किग्रा0 मेे अनुज कुमार, 52 किग्रा0 मेे नमन गुप्ता, 57 किग्रा0 मेे आजम मालिक, 85 किग्रा0 मेे उद्यम सिंह का चयन किया गया। बालक ग्रीको रोमन मे 38 किग्रा0 मेे संस्कार, 41 किग्रा0 मेे युवराज पंवार, 44 किग्रा0 मेे अनमोल कुमार, 48 किग्रा0 मेे नितिन मौर्य, 52 किग्रा0 मे चिराग, 57 किग्रा0 मेे लक्ष्य बसंत, 68 किग्रा0 मे अभय राठी, 85 किग्रा0 मेे उद्यम सिंह का चयन किया गया। बालिका वर्ग मे 42 किग्रा0 मेे मुस्कान, 58 किग्रा0 मे मनस्वी राठी का चयन व 23 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक फ्री स्टाइल में 57 किग्रा0 मेे सुशील कुमार, 61 किग्रा0 मेे साहिल, 65 किग्रा0 मेे शादान, 70 किग्रा0 मेे मोहम्मद आयान, 74 किग्रा0 मेे अब्बू सूफीयान, 125 किलो किग्रा0 मेे यश नामदेव का चयन किया गया। बालक ग्रीको रोमन में 60 किग्रा0 मे कार्तिक सैनी, 63 किग्रा0 में उनेश, बालिका वर्ग के 50 किग्रा0 में ईशा सैनी, 59 किग्रा0 में निपुर पाल का चयन किया गया। चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन कुश्ती प्रशिक्षक आदेश कुमार एवं जिला कुश्ती संघ सहारनपुर के सह सचिव प्रदीप कर्णवाल के द्वारा किया गया। चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को शिवनंदन, सीमा, नीरज राठी, मंथन चौधरी, अभिषेक कुमार, ऋतिक, अरुण कुमार, मनोज प्रजापति, मुस्तकीम अंसारी शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगें प्रतिभाग