उपभोक्ताओं का शोषण चरम सीमा पर जिसे अपना दल एस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा-राजकुमार पंवार
सहारनपुर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन। अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली रोड स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी कर धरना दिया तथा ज्ञापन सौंपकर विभाग में व्यातप समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। अपना दल एस के कार्यकर्ता पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष राजकुमार पंवार के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर पहुंचे तथा नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार पंवार ने कहा कि विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, तानाशाही व मनमानी के चलते उपभोक्ताओं का शोषण चरम सीमा पर है जिसे अपना दल एस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष समीर भटनागर, महानगर अध्यक्ष गुफरान अली, सुरेश, वेदपाल,देवबंद विस अध्यक्ष आशु कुमार, अब्दुल्ला, प्रवीण चौधरी, अजीम मलिक, डा.भारत भूषण, अब्दुल सलाम, नौशाद अहमद, मशरूर, इकबाल मलिक, वीरेंद्र पंवार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ