रैन बसेरा महिला जिला चिकित्सालय एसबीडी हॉस्पिटल सहारनपुर में गद्दे तथा कंबल वितरित
आज को माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉक्टर संजीव मांगलिक सर के संरक्षण में आई एम ए सहारनपुर के तत्वाधान में डॉ सुभाष सहगल अध्यक्ष तथा सचिव डॉ अवनीश सिंघल के नेतृत्व में आई एम ए सहारनपुर की ओर से रैन बसेरा महिला जिला चिकित्सालय एसबीडी हॉस्पिटल सहारनपुर में गद्दे तथा कंबल वितरित किए गए ताकि इस शीतकालीन मौसम में मरीजों और उनके तीमारदारों को शीतलहर से कुछ निजात मिल सके और वह रैन बसेरे में कुछ समय आराम के बिता सकें। इस अवसर पर सामाजिक सचिव डॉ विनीता मल्होत्रा डॉक्टर संजय यादव डॉ कुणाल जैन आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ