देश की कमान चौधरी जयंत जैसे नेताओं के हाथों होगी तो भारत का भविष्य गौरवशाली होगा-राव केसर
सहारनपुर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने आज रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी का 44 वां जन्मदिन मनाया ।पूरे शहर के जिला अस्पताल, कुष्ठआश्रम, रेलवे स्टेशन, यतीम खाना, गुरुद्वारे के बाहर, आदि स्थानों पर 500कम्बलों का वितरण किया एवं उनकी दीर्घायु की कामना की।
जयन्त चौधरी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष राव केसर एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा हिंदुस्तान में राजनीति में बदलता दौर है आने वाला भारत युवाओं के हाथों में होगा युवा इस देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और ऐसी परिस्थितियों में किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र चौधरी जयंत सिंह एक आशा की किरण नजर आते हैं। स्वच्छ व ईमानदार छवि, सादा व्यक्तित्व, मधुर भाषी, किसान कामगार प्रेमी स्वाभाव उनकी पहचान है। भविष्य में यदि भारतवर्ष जैसे महान देश की कमान चौधरी जयंत जैसे नेताओं के हाथों होगी तो भारत का भविष्य आत्मनिर्भर एवं गौरवशाली होगा। कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी के दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना के लिए असहाय व गरीब लोगों से प्रार्थना करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र गुर्जर ,भूरा मलिक, शौकीन राणा, सतपाल कालरा, रिहान प्रधान ,श्रवण कंबोज, फखरुल इस्लाम ,राव फरमान, हरपाल बाल्मीकि,रमेश चौहान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ