सरकार निजी स्कूल: मदरसे बोर्ड सहीत संस्कृत बोर्ड के भी विरोधी है-डॉ अशोक मलिक
सहारनपुर-हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बहाल और आर टी ई का पैसा गत 4 वर्षों का बकाया फीस प्रतिपूर्ति को लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के सैकड़ों पदाधिकारी व स्कूल संचालकों मदरसा एसोसिएशन और भारतीय किसान यूनियन वर्मा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हाड कपाने वाली कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सुबह से ही इकट्ठा होने शुरू हो गए आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि एक सप्ताह तक यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम आगामी जनवरी माह के मध्य में संसद का घेराव करेंगे दिनांक और दिन की घोषणा उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की कोर कमेटी की जाएगी
आगे श्री मलिक ने कहा की सरकार निजी स्कूल: मदरसे बोर्ड सहीत संस्कृत बोर्ड के भी विरोधी है उत्तर प्रदेश के करीब 800 संस्कृत विद्यालय बंद होने के कगार पर है शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के कारण करीब 800 संस्कृत विद्यालय बंद होने के कगार पर है सरकार वित्तीय संकट बताते हुए निजी शिक्षण संस्थाओं को व वित्तीय लाभ देने से आनाकानी करती है और शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को परेशान करके साजिश के तहत निजी स्कूलों को बंद करने की फिराक पर है सरकारी शिक्षण संस्थाएं वेंटिलेटर पर सांस ले रही है इसलिए सरकार हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच कर परेशान करने का काम कर रही है जिसका हम मुंहतोड़ जवाब देंगे अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ने के तैयार है 2024 के चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे
भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा की वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है गरीब दबे कुचले को महंगाई की मार झेलने पर मजबूर करके देश का किसान मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है मैं भाई महंगाई की से गरीब व्यक्ति भूखे मरने पर मजबूर कर दिया है देश का विकास का पहिया ठप पड़ा है काम कारोबार बंद पड़े हैं व्यापारी मजदूर किसान शिक्षक कामगार को योगी मोदी की सरकार ने लावारिस छोड़ दिया है धरने को प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कपिल मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता हाशिम मलिक जिला अध्यक्ष के पी सिंह महानगर अध्यक्ष जहीर तुर्की नगर अध्यक्ष गयूर आलम राव जीशान जाट महासंघ के अध्यक्ष अरविंद मलिक मनोज मलिक मोहम्मद जहांगीर आदि ने संबोधित किया धन्य प्रदूषण मा बाप ला ओमा बाटला श्रीमती शशि राणा संजय कुमार राशिद अली नागल अमित कुमार पृथ्वी सिंह सावेज तबरेज अमरनाथ आलोक शहजाद मोहम्मद शाहिद अंजली यादव गुलशन सीरिया प्रिया गीता रितु गुप्ता आयुष गुप्ता अनन्या शैली बीएस वर्मा मलिक वकार अहमद सुनील धीमानआदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ