Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्ड 44 पार्षद फहाद सलीम ने रांगड़ो का पुल पर सड़क-नाली कार्य का किया उद्घाटन

वार्ड 44 पार्षद फहाद सलीम ने रांगड़ो का पुल पर सड़क-नाली कार्य का किया उद्घाटन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम के वार्ड 44 में रांगड़ो का पुल पर वर्षों से टूटी सड़क और नाली के निर्माण कार्य का उद्घाटन पार्षद फहाद सलीम ने फीता काटकर किया। मोहल्लावासियों ने पार्षद का आभार जताते हुए मिठाई बाँटकर खुशी मनाई। 

आपको बता दे पिछले काफ़ी वर्षो से उपरोक्त सड़क व नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव व जगह जगह सड़क में गड्ढे होने के कारण लोगो को आने जाने मैं काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था पार्षद फहद सलीम के प्रयास से काफी समय के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों काफी राहत मिलेगी और सभी मोहल्ला वासिया ने वार्ड 44 के पार्षद फहद सलीम का आभार व्यक्त किया ओर मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया इस अवसर पर चौधरी जावेद अख्तर साहब, मुजाहिद अज़ीज़,फ़िरोज़ अनवर, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद नाईम, मोहम्मद तोकीर, निशात नियाज़ी,आवामी खिदमत के सदर अमानत रशीद, आवामी खिदमत संस्था के सचिव जलालुद्दीन सिद्दीकी, दानिश मालिक, आसिफ मालिक उर्फ़ सेठी, मजीद पहलवान, हाजी फारूक, सलमान मालिक, कलीम कुरैशी, गुफरान कुरैशी, मोहम्मद ज़ैद, मोहम्मद खालिद उर्फ़ संजय, असद कुरैशी, मोहम्मद सलीम, मो फ़राज़, मौहम्मद चाँद, मुजम्मिल, तनवीर कुरैशी, मौहम्मद वासिक, मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोतवाली पुलिस ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों को किया गिरफ्तार