सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। जिससे क्षेत्र का सौहार्द कभी भी प्रभावित हो सकता था। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अब्दुल मलिक पुत्र हाजी खालिद के रूप में हुई है।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई। तथा साइबर सेल की सहायता से युवक की डिजिटल गतिविधियों की जांच की गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां उसने टिप्पणी करना स्वीकार किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग करें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे में अफवाहें और उकसावे वाली भाषा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ