Ticker

6/recent/ticker-posts

सब जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु मण्डल स्तरीय टीम का चयन

 सब जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु  मण्डल स्तरीय टीम का चयन

खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ, खेल भवन के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, जौनपुर द्वारा 28 से 31 दिसम्बर, 2022 तक जौनपुर में आयोजित होने वाली सब जूनियर (बालिका) हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मण्डल की हैण्डबाल टीम का चयन किया गया। 

 


टीम का चयन उपक्रीडा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव की देख रेख में सचिव जिला हैण्डबाल संघ डा0 अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में रामकुमार, रविकान्त धीमान, एवं खुशबू शर्मा द्वारा किया गया।चयनित सब जूनियर (बालिका) हैण्डबाल टीम में आशी, सताक्षी तोमर, परस चन्द्र प्रकाश, प्रियांशी, खुशी, माही, साक्षी, रीया, निरंजना, कोमल, भूमि, वंशिका, लक्ष्मी शामिल  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सीसी रोड बनाने का काम शुरु