मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सीसी रोड बनाने का काम शुरु
वार्ड 36 की मौहम्मद कॉलोनी में महापौर ने किया सीसी रोड का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम शहर के विकास के लिए लगातार सीसी रोड व पेयजल आपूर्ति के लिए पम्प निर्माण तथा पम्प रिबोर का कार्य करा रहा है। इसी कड़ी में महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 36 में एक सीसी रोड तथा वार्ड 40 में पम्प रिबोर कार्य का शुभारंभ किया।
वार्ड 36 कलसिया रोड स्थित मौहम्मद कॉलोनी में सड़क न होने से कॉलोनीवासियों तथा आसपास के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के लोग लम्बे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। महापौर डॉ. अजय कुमार ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की उक्त समस्या के निदान के लिए आज सुबह कॉलोनी में रिबन काटकर सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब 15 लाख रुपये की लागत आयेगी। महापौर ने कहा कि इस सड़क व नाली निर्माण से न केवल आने जाने में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी बल्कि मार्ग में पानी जमा होने के कारण होने वाली समस्याओं से भी निजात मिलेगी। इस दौरान पार्षद प्रवेज व अहमद मलिक तथा पार्षद प्रतिनिधि अहतेशाम शामिल रहे। इसके अलावा वार्ड 40 के गंाधीपार्क के निकट जल निगम कार्यालय में 35 एचपी के पम्प रिबोर कार्य का भी वेद मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब 28 लाख रुपये की लागत आयेगी। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र कोहली व पार्षद नीरज शर्मा तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता सुदीप सिंह आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ