केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा राहुल जी के संघर्ष और विचारों की विजय- संदीप सिंह राणा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने इसे राहुल गांधी जी के संघर्ष और विचारों की विजय बताया । नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जी को इस संघर्ष के लिए धन्यवाद देने हेतु, आज जिला एवं महानगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वधान में खलासी लाइन से शारदा नगर होते हुए सर्किट हाउस तक निकाली गई
विजय यात्रा के समापन पर, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा कि राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा से ही जातिगत जनगणना कराई जाने की मांग सरकार से कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने सरकार से अपनी इस मांग को हमेशा संसद के भीतर और बाहर उठाते हुए इसकी आवाज को संविधान सम्मेलनों, पब्लिक रैलियों द्वारा बुलंद करके इसे एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया और इसके लिए संघर्ष किया । संदीप राणा ने कहा कि सरकार ने जातिगत जनगणना कई मुद्दों जैसे जैसे समय बजट और जनगणना के पश्चात आरक्षण संबंधी सीमाओं आदि पर अपनी नीति को अभी स्पष्ट नहीं किया, जिससे हमें ऐसा प्रतीत होता है कि संघर्ष अभी बाकी है । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने इसे संपूर्ण लोकतंत्र की जीत बताते हुए इसके लिए राहुल जी को धन्यवाद दिया । पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी सहित भाजपा सरकार के सभी मंत्री और नेता जातिगत जनगणना का विरोध करते थे लेकिन जननायक राहुल जी की मांग के सामने उन्हें लोकतंत्र हित में झुकना पड़ा और इसे स्वीकार करना पड़ा ।पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि राहुल जी ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि भाजपा सरकार हमारी इस मांग को नहीं मानती तो हम केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराएंगे और राहुल जी के वायदे के अनुसार तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने यह कार्य अल्पसमय में पूर्ण करके दिखा भी दिया ।पदयात्रा में दोनों अध्यक्षों के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, अमरदीप जैन, घनश्याम पंत, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पराग गुर्जर, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, हरिओम मिश्रा, नीरज कपिल, कार्तिक राणा, सागर चौहान, अक्षय चौधरी, धर्मपाल जोशी, आरिफ खान, अनुज शर्मा, विजयपाल रावत, रेखा धीमान, शर्मिष्ठा सिंह, सौरव भारद्वाज, असगर आलम, प्रभजीत सिंह, पंडित सुमन शर्मा, असगर आलम, अनूप ठकराल, नसीब खान, गुलशेर अल्वी, आदित्य राणा, रजनीश प्रधान, दीपक सैनी, डॉ राजा फरीद, मयंक शर्मा, डांबर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ