Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल

किरयाना एसोसिएशन का कार्यक्रम, व्यापारियों ने उठाई समस्याएं

देवबंद के बाजारों में ई रिक्शा के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-किरायाना एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए व्यापारी एकजुटता को जरूरी बताया गया। इस दौरान व्यापारियों ने जाम का सबब बनने वाले ई रिक्शा का प्रवेश बाजारों में प्रतिबंधित किए जाने की पुरजोर मंाग उठाई।

मंगलौर चौकी स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम में नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल ने कहा कि अपने हक की लड़ाई और मांगों के निराकरण के लिए व्यापारियों का एकजुट होना जरूरी है। महामंत्री इसहाक बाले खां ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक रीढ़ है। शासन प्रशासन स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। किरायाना एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि ई रिक्शा के दिन के समय बाजारों में प्रवेश से जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। बार बार मांग के बावजूद भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग व लोजपा नेता राघव दास अग्रवाल ने भी विचार रखें और व्यापारियों से कभी भी जरूरत पडऩे पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्षता मदन लाल कश्यप ने की। इस मौके पर मुकेश गर्ग, आलोक गर्ग, महबूब अंसारी, आदेश मित्तल, पंकज गंभीर समेत काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल