रेलवे रोड पुलिस चौकी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,पटाखे वाली बुलेट का कटा चालान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-देवबंद कोतवाली प्रभारी अमर पाल शर्मा के नेतृत्व में रेलवे रोड पर पुलिस ने एक बड़ा वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज रोबिल्स सिंह और उनकी टीम ने नियमों का उल्लंघन करने ।वाले वाहनों पर सख्ती दिखाई
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने विशेष रूप से उन वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया जो ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे।रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज रोबिल्स सिंह ने एक ऐसी बुलेट बाइक को रोका, जिसके साइलेंसर को मॉडिफाई करके उससे पटाखे जैसी तेज आवाज निकाली जा रही थी पुलिस टीम ने तत्काल बुलेट बाइक को जब्त करते हुए उसका चालान कियाचेकिंग अभियान कोतवाली प्रभारी अमर पाल शर्मा के सख्त निर्देशों पर चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना और आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाना थारेलवे रोड चौकी इंचार्ज रोबिल्स सिंह ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ