ग्रामीण आचल में ही प्रतिभा छिपी है निखारने की है आवशयकता अशोक मलिक
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
सहारनपुर- कस्बा रामपुर मनिहारान के ग्राम जंदहेड़ा समसपुर स्थित श्री हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्ट कला क मेले का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पवार धनंजय शर्मा जी केपी सिंह जी कृष्ण कुमार शर्मा रोहिताश पवार प्रबंधक योगेश शर्मा ने संयुक्त रूप से शिक्षाविदों द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।स्कूली बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न उद्देश्यों जैसे स्वच्छ ग्रामीण जीवन, प्रदूषण होते शहर , भारत का नया संसद भवन एवं पुराना संसद भवन, अयोध्या का भव्य राम मंदिर, ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र मेंरहन-सहन में अंतर भारतीय संस्कृति और सभ्यता से त्रोत प्रोत आनेको पॉट पेंटिंग, विज्ञान एवं कला से संबंधित व्यक्ति के मौलिक अधिकारों औरअन्य बहुत स उद्देश्यों को पूरा करते हुए अनूठे मॉडल बनाए स्कूल प्रांगण में एक मेले जैसे उत्साह का अनूठा वातावरण बन रहा था शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने अयोध्या के बने भवय राम मंदिर कक्षा 7 की अंजलि से सवाल किया कि आपने राम मंदिर ही क्यों बनाया कक्षा 7 की कुमारी अंजली ने उत्तर दिया की राम मंदिर ने ही हमारे देश की सरकार बनाई न्यू पार्लियामेंट हाउस के सवाल पर कक्षा 6 के वंश ने जवाब दिया की आधुनिक भारत में आधुनिक संसद भवन की आवश्यकता थी जिससे विदेशो में हमारे देश की अच्छी शाख बने इसलिए वर्तमान सरकार ने पार्लियामेंट हाउस बनाया फंडामेंटल राइट के मॉडल में कक्षा 8 की विनिका ने बताया कि हमें अपने मौलिक अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए तभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बनाए गए संविधान का पालन होना संभव है प्रदर्शनी में उपस्थित बच्चों अभिभावकों में शिक्षक शिक्षकाओं को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की ग्रामीण अंचल में ही प्रतिभाये छिपी है हमें उन्हें निखारने की आवश्यकता है इस प्रकार सरकार को चाहिए कि हमारे मान्यता प्राप्त ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को प्रोत्साहित कर अनुदानित करें तो हम शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन कर देंगे अभी सरकार के 25% गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चे हम पढ़ा रहे हैं लेकिन सरकार इन बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति अभिभावको की प्रोत्साहन राशि आधी अधूरी देती हैं इसलिए सरकार को चाहिए की बकाया भुगतान बच्चों का अविलंब देते रहे ताकि उनकी शिक्षा दीक्षा सुचारू रूप से चलती रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों को इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीमुख्य रूप से इस विज्ञान मेले में बाहर से आए हुए शिक्षाविदों में रोहतास पवार अरविंद शर्मा वीरेंद्र पवार कटार सिंह धनंजय शर्मा अमजद अली एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान केपी सिंह महानगर प्रभारी गुरु आलम महामंत्री हंस कुमार संगठन मंत्री जोरा सिंहबलबीर सैनी किशोर सैनी सचिन कुमार जर्मन सिंह मोहित शर्मा दीपक धीमन ओम सिंह योगेश पवार अक्षय पंवार संदीप कुमार नारायण सिंह कृष्ण कुमार शर्मा केपी सिंह विक्रांत शर्मा चौधरी रामचंद्र गुर्जर एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं समस्त विद्यालय अभिभावक सम्मिलित रहे।
0 टिप्पणियाँ