Ticker

6/recent/ticker-posts

फैजान हास्पिटल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा विशाल फ्री कैंप

फैजान हास्पिटल में 10 दिसंबर को आयोजित होगा विशाल फ्री कैंप

-पहली बार कैंसर रोग विशेषज्ञ कैंप में होंगे शामिल

कैंसर व ह्रदय रोग समेत अन्य बीमारियों से संबंधित मरीज लें कैंप का लाभ

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -फैजान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 दिसंबर को विशाल फ्री मेडिकल कैंप लगने जा रहा है। देवबंद में यह पहला ऐसा मौका होगा जब ह्रदय व अन्य रोगों के साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के स्पेशलिस्ट भी कैंप में मौजूद रहेंगे। कैंप में फ्री परामर्श के साथ ही फ्री दवाइयां, फ्री खून की जांच और फ्री ईसीजी भी कैंप में की जाएगी।

मुफ्त शिविर में कैंसर स्पेशलिस्ट डा. गौरव शर्मा और कैंसर सर्जन डा. चिराग जैन के अलावा ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. दीपक तोमर, जनरल फिजिशियन डा. सलीमुर्रहमान, डा. बी. दामोदर, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा. प्रशांत राज गर्ग, गैस्ट्रो एवं लीवर विशेषज्ञ  डॉ नित्यानंद शर्मा, जनरल एवं लैप्रोस्कोपी सर्जन डा. संजीव छाबड़ा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मलिका राव और डा. अरशी मौजूद रहेंगे। अस्पताल के संस्थापक साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड व एक्सरे पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आपरेशन व उसमें होने वाली सभी जांच एवं दवाइयां बिल्कुल मुफ्त होंगी। साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी ने कैंसर समेत विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों से इस कैंप से लाभ उठाने का आह्वान किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चरस और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार