लक्ष्य निर्धारण व भविष्य की योजना बनाने के दिए टिप्स
दून वैली स्कूल में हुआ कार्यशाला का आयोजन, छात्र व अभिभावक रहे मौजूद
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- दून वैली पब्लिक स्कूल में सोमवार को शिक्षा, विकास और नेतृत्व में क्रांति की शक्ति विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें शिक्षकों ने आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और लक्ष्य निर्धारण की महत्वपूर्ण तकनीक पर छात्रों व अभिभावकों का मार्गदर्शन किया।
छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए हुई कार्यशाला में छात्रों को अपने भविष्य के विकल्पों के बारे में सोचने, योजना बनाने और अपनी क्षमता के अनुसार निर्णय लेने के जरूरी टिप्स देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग सिंघल ने कहा कि जीवन में केवल अकादमिक सफलता ही पर्याप्त नहीं है। अपनी रुचियों की पहचान, मेहनत, अभ्यास और आत्म अनुशासन से ही किसी भी छात्र को वास्तविक सफलता मिल सकती है। कार्यशाला में शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ समय बिताने, उनके सवालों को धैर्य से सुनने और पढ़ाई के दबाव की जगह सकारात्मक माहौल तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मनिर्भरता, सकारात्मक दृष्टिकोण और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान अर्चना शर्मा व तनुज कपिल समेत स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ