Ticker

6/recent/ticker-posts

चरस और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

चरस और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत दो लोगों को चरस और अवैध शराब बेचने के आरोप में अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया है।

सोमवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र दानिश नामक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई। दानिश मंगलौर पुलिस चौकी क्षेत्र का रहने वाला है और आसपास के इलाकों में चरस बेचने का काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक पिछले काफी दिनों से पकड़े गए युवक द्वारा चरस बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, इसी के आधार पर जाल बिछाते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा। वहीं, कुरलकी गांव से पुलिस ने रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से अवैध शराब के 20 पव्वे बरामद हुए हैं जो गांव के समीप ही एक नर्सरी के पास छुपाकर रखे गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए दोनों युवकों का चालान कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चरस और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार