Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला के पेट में कैंची घोंपने व बाद में महिला की मौत होने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला के पेट में कैंची घोंपने व बाद में महिला की मौत होने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कहासुनी के दौरान एक महिला के पेट में कैंची घोंपने व बाद में महिला की मौत होने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से आला ए क़त्ल कैंची बरामद की गई है।

विगत 30 नवंबर को ग्राम नल्हेड़ा गुर्जर निवासी सर्वेस पुत्र करम सिंह ने कोतवाली तहरीर देकर 3 लोगों पर अपनी पत्नि आशादेवी के पेट में कैंची घोंप कर घायल करने तथा उपचार के दौरान महिला की मौत हो जाने की तहरीर दी थी।उक्त मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जाँच शुरू कर दी थी।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव  के नेतृत्व में एसआई अरुण कुमार, एसआई विपिन कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार व कॉन्स्टेबल प्रताप की टीम ने उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर पंकज पुत्र सेवाराम व सतीश पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण ग्राम नल्हेड़ा गुर्जर को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आशादेवी के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी और आवेश में आकर पंकज ने दर्जी की दुकान से कैंची उठा कर आशादेवी के पेट में कैंची घोंप दी थी।जिससे वह घायल हो गई थी।जिसके बाद हम मौके से फरार हो गए थे।पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्रामीण आचल में ही प्रतिभा छिपी है निखारने की है आवशयकता अशोक मलिक