विवाहिता की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के पति को किया गिरफ़्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है।आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि विगत 30 अगस्त को खुराना कॉम्प्लेक्स में एक विवाहित महिला दीपांशी का शव फंदे पर लटका मिला था।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।मृतका के पिता चरण सिंह उर्फ सोनू ने मृतक दीपांशी के पति व अन्य ससुरालियों पर अधिक दहेज की माँग करने व दीपांशी की हत्या करने का आरोप लगाया था।जिसमें पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाही शुरू कर दी थी।विगत बुधवार को ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली में धरना भी दिया था।शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ रुचि गुप्ता व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने मृतका के परिजनों से उनके घर जाकर वार्तालाप कर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।उसी आश्वासन को पूरा करते हुए तेज़ तर्रार कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव व उनकी पुलिस टीम के एसआई ललित कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक भारद्वाज व कॉन्स्टेबल अतुल त्यागी ने मृतका के पति विशाल पुत्र राजेन्द्र को गिरफ़्तार कर लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ