जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन का पालन करना ज़रूरी है-इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि नियमों का पालन करने वाले सुरक्षित रहते हैं।इसलिए अनुशासन का पालन करना चाहिए।प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने व बुराइयों से दूर रहने की शपथ दिलाई।
संबोधित करते हुए राधेश्याम यादव ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट ज़रूर लगाएं।हमेशा अपनी साइड में चलें और वाहन चलाते समय फोन पर बात न करें।कभी ज़्यादा स्पीड से वाहन न चलाएं।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कुसंगति से बचें और नशा जैसी बुराई से हमेशा दूर रहें।उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने वाले न केवल सुरक्षित रहते हैं बल्कि जीवन मे आगे भी बढ़ते हैं।नशे से बचने के लिए और सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने पर जोर दिया कि सभी बच्चों को हेलमेट लगाना चाहिए और ड्रग्स से दूर रहना चाहिए ।एसआई देवेंद्र सिंह ने हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी और यातायात नियमों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान, प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने बच्चों को इस विषय में जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को इन नियमों का पालन करना चाहिए। और कहा कि सुरक्षा है तो जीवन है।इस दौरान स्कूल का स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ