रेलवे स्टेशन पर हुआ होटल पॉड का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर होटल पॉड का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों सहायक मंडल अभियंता मनीष धवन, अनिल त्यागी स्टेशन अधीक्षक अजय बिरला सीटीआई, नितिन बत्रा, रामप्रीत, पंकज कुमार सिनियर सैक्स, इंजिनियर, राजकुमार खुराना, तुषारठाकुर,अमित सोनू ठाकुर,लेखराज राणा आदि ने सयुकत रुप से फीता काटकर होटल का उद्घाटन किया।
होटल के प्रबंधक ने बताया कि सहारनपुर में बाहर से आए यात्रियों के लिए होटल का शुभारंभ किया गया जिसमें यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जैसे की होटल रूम में एलसीडी वाई-फाई ठंड में गर्म पानी और गर्मी में ठंडा पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी होटल में सुरक्षा की दृष्टि को मध्य नजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े होटल में तीन कमरे और लगभग 26 सिंगल बेड वाले पॉड तैयार किए गए हैं, जिनमें यात्रियों को विश्राम और ठहरने की सुविधा घंटे के आधार पर बेहद किफायती दरों में मिलेगी। इस मौके पर निकुंज बिरला, ताराचंद, ब्रजमोहन सूद, गौरव चौहान,अजय ढिलोढ आदि रहे।

0 टिप्पणियाँ