भारतीय किसान यूनियन मण्ढ़ार के किसानों ने मासिक बैठक करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मण्ढ़ार के किसानों ने कलेक्ट्रट परिसर में मासिक बैठक करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप नंबरदार ने कहा कि सहकारी समितियों द्वारा किसानों से 7% वार्षिक ब्याज लिया जा रहा है। आज तक 4% व्याज की वापसी किसी भी खाते में नहीं की गई किसानों से 3% ब्याज लिया जाए। बिजली बिल माफी योजना में 01 अप्रैल 2025 से 30 नवम्बर 2025 के बीच बिल की धनराशि एक से अधिक बार जमा करने वाले जो बकायादार हो को भी छूट का लाभदिया जाए तथा जो नियमित बिल जमा कर रहे है उन्हें भी कम से कम 10% की छूट दी जाए।सरसावा से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे तक हाईवे के दोनों साईड अधूरी सर्विस रोड को पूरा कराया जाए तथा निर्मित सर्विस रोड की मरम्मत करायी जाए।मनरेगा के मजदूरों को निर्धारित मजदूरी पर किसानों के यहां कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाये।गन्ना ढुलाई का किराया किसानों से न लेकर सीधे मिलों द्वारा भुगतान किया जाए।यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।कुछ मिलों पर गत सत्र का भुगतान बकाया है भुगतान नही किया जा रहा है जबकि बैंकों द्वाण ऋण वसूली पर जोर दिया जा रहा है भुगतान होने तक वसूली पर रोक लगाई जाए।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप नंबरदार,हरपाल सिंह,गगन कुमार,राजेंद्र,रमेश चंद्र, सनतर पाल आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ