जिन्ना मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन।पाकिस्तान बर्बाद मुल्क।पाकिस्तान को कड़ा सबक़ सिखाए सरकार पूरा देश सरकार के साथ है-इमरान मसूद
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार पर संविधान व भाईचारे के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।
दिल्ली रोड स्थित एक जनसभा में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए।संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि पाकिस्तान एक बर्बाद मुल्क है और वहां गए मुसलमान आज भी परेशान हैं। उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और कहा कि देश को ऐसे गद्दारों ने नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान सबसे मजबूत है, जो खुलकर अपनी बात कह सकता है। उन्होंने पूर्व सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले लोगों ने "गूंगी गुड़िया" को चुना था, लेकिन अब उन्हें संसद में सहारनपुर की आवाज सुनाई देती है।इमरान मसूद ने कहा कि देश नफरत से नहीं, मोहब्बत और भाईचारे से चलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी झगड़े छोड़कर देश की एकता को मजबूत करें। अगर कोई गलती करे तो उसे समझाने का प्रयास करें, क्योंकि अंदरूनी झगड़े देश को कमजोर करते हैं।इमरान मसूद ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने की बात कही और कहा कि देश के लिए जान भी देने को तैयार हैं।उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी नफरत फैलाकर देश को कमजोर कर रही है। संविधान को टुकड़ों में तोड़ने की साजिश की जा रही है। 400 सीटों के नारे का उद्देश्य संविधान को बदलना था, लेकिन जनता ने उन्हें बहुमत नहीं दिया।वक्फ संपत्ति के मुद्दे पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को वक्फ की संपत्ति की चिंता है तो बद्रीनाथ और केदारनाथ की संपत्तियों की भी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सभी धर्मों के स्थलों की संपत्तियों की जांच हो और अवैध कब्जे हटाए जाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से देश की एकता, संविधान और भाईचारे को बचाने की अपील की।इस दौरान शाहनवाज़ खान,संदीप वर्मा,संदीप राणा,चौधरी तेज़ सिंह,विवेककान्त सिंह,आबिद हसन,क़ाज़ी अब्दुल बासित,हाजी मोहम्मद अय्यूब,सत्य संयम भूर्यान,बिट्टू चौधरी,अज़ीम मलिक,ख़लील अहमद,डॉ हरि कुमार सैनी, अमिनेश सैनी, शाहान अहमद,मुज़म्मिल सैफ़ी,नसीम भारती, बाबर सिद्दीक़ी,क़ाज़ी फ़रहान अख़्तर,शाहनवाज़ सैफ़ी,शहज़ाद सलमानी,यासीन प्रधान आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ