Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामिया इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

इस्लामिया इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  किया सम्मानित

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -इस्लामिया इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

शुक्रवार को आयोजित समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अरशद जमा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में जोया ने 81.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, अलीना 80.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और वलिया ने 78.6 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाईस्कूल में मोहम्मद अरहम ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। जिसे विशेष सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय हे बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायक है। कॉलेज के प्रबंधक रिजवानुलहक ने कहा कि इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। कहा कि इस वर्ष इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 94 प्रतिशत और हाईस्कूल का परीक्षाफल 98 फीसदी रहा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल