Ticker

6/recent/ticker-posts

कुड़े़ से अटे नाले की सफाई हेतू सभासद डा.वाजिद मलिक ने एस आई को सौंपा ज्ञापन

कुड़े़ से अटे नाले की सफाई हेतू सभासद डा.वाजिद मलिक ने एस आई को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-पठानपुरा वार्ड में कुड़े़ से अटे नाले की सफाई हेतू सभासद डा.वाजिद मलिक ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी डा. धीरेन्द्र कुमार राय की गैर मौजूदगी में एसआई पोपीन कुमार को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल से शास्त्री चौक तक नाला कुड़े से पूरी तरह अटा हुआ है अगर जल्द ही उक्त नाले की सफाई नहीं कराई गई तो वार्ड में संचारी रोग फैलने का खतरा बढ़ जाएगा, वहीं ज्ञापन में नालो के सफाई का ठेका भी जल्द से जल्द छोड़े जाने कि भी मांग की गई है। डा. वाजिद मलिक ने बताया पालिका द्वारा उनकी मांगों का संज्ञान लेकर जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कुश्ती खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाए दांव पेंच, चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगें प्रतिभाग